logo

राजगढ़ से अपहृत बालिका को आंध्रप्रदेश से किया बरामद

राजगढ़। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले में लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में थाना करनवास की पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की है।

गत  29 जुुुलाई 2021को फरियादी राजाराम वर्मा ने थाना आकर रिपोर्ट लिखााई कि उसकी  लड़की को कोई बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना करनवास में अपराध क्रमांक 159/21 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 
       
नाबालिग के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार द्वारा थाना प्रभारी करनवास को नाबालिग की दस्तयाबी हेतु अथक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया, दस्तयाबी हेतु प्रयास करते हुए आखिरकर सफलता प्राप्त की गई।

मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस टीम इस मामले में अपह्त लड़की को तलाश करने में लग गई।

दौराने विवेचना तकनीकी की मदद से अपहर्ता को आंध्रप्रदेश के मर्रे पल्लै थाना वी एन पल्लै से विधिवत दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपहर्ता के कथन के आधार पर धारा 366 376 2n व 5/6 पॉस्को अधिनियम का इजाफा कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी करनवास व उनकी टीम में सउनि राजेन्द्र मालवीय आर जयप्रकाश आर धर्मेंद्र व सैनिक पूजा का विशेष योगदान रहा।

0
21763 views
  
3 shares